'भेड़िया' में नजर आएगी वरुण धवन-कृति सैनन की जोड़ी

‘भेड़िया’ में नजर आएगी वरुण धवन-कृति सैनन की जोड़ी

Varun Dhawan-Kriti Sanon, to be seen in 'bhediya',

Horror movie bhediya

मुंबई। Varun Dhawan-Kriti Sanon ‘bhediya’: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री कृति सैनन की जोड़ी आने वाली फिल्म ‘भेड़िया’ में नजर आएगी। निर्देशक अमर कौशिक हॉरर फिल्म ‘भेड़िया’ बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में वरुण धवन और कृति सैनन की जोड़ी दिखाई देगी।

यह फिल्म दिनेश विजान के प्रॉडक्शन हाउस की तीसरी हॉरर फिल्म होगी। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करने के साथ ही इसका टीजर भी ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया है।

टीजर वीडियो में दिखाया गया है कि घने जंगल में एक आदमी अचानक भेड़िया (Varun Dhawan-Kriti Sanon ‘bhediya’) बन जाता है। माना जा रहा है कि इस भेड़िये के किरदार में वरुण धवन होंगे। कृति सैनन के किरदार के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है।

https://www.instagram.com/p/CKq4drqAMB_/

सोशल मीडिया पर टीजर को रिलीज करते हुए वरुण धवन ने लिखा, ‘भेड़िया का प्रणाम स्त्री जी और रूही जी को’। टीजर में बताया गया है कि यह फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी।

दिलवाले के बाद वरुण धवन और कृति सैनन की साथ में यह दूसरी फिल्म होगी। फिल्म में वरुण धवन और कृति सैनन के अलावा अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *