बलोद के अपर कलेक्टर बाजपेयी को मिली पीएचडी, दुर्ग से जुड़े इस विषय पर किया है शोध

बलोद के अपर कलेक्टर बाजपेयी को मिली पीएचडी, दुर्ग से जुड़े इस विषय पर किया है शोध

balod upper collector get Ph.D, Ak bajpeyee honoured phd by rsu, navpradesh,

balod upper collector get Ph.D

Balod upper collector get Ph.D : रविशंकर विश्वविद्यालय ने की प्रदान

बालोद/नवप्रदेश। Balod upper collector get Ph.D : बालोद जिले के अपर कलेक्टर ए.के. बाजपेयी को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि प्रदान की गई है। बाजपेयी को यह उपाधि सामाजिक विज्ञान संकाय के तहत उनके शोध कार्य ‘दुर्ग जिले में जिला प्रशासन के बदलते स्वरूप का ऐतिहासिक विश्लेषण : ग्रामीण विकास के विशेष संदर्भ में ( 1994-2015 तक )Ó के लिए प्रदान की गई है।

यह शोध कार्य डॉ. केके अग्रवाल प्राध्यापक डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई 3 दुर्ग के निर्देशन में किया गया। जबकि शोध के सह निर्देशक डॉ. अनिल कुमार पांडेय विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग थे।

डॉ. बाजपेयी ने बताया कि प्रस्तुत शोध का उद्देश्य यह पता लगाना था कि दुर्ग जिला प्रशासन के स्वरूप और कार्यप्रणाली में क्या बदलाव आया है। ग्रामीण विकास के लिए दुर्ग जिला प्रशासन कितना सचेत और सक्रिय रहा है। कब कब किस हद तक ग्रामीण विकास के प्रति कृत संकल्पि योजनाएं बनी और इन योजनाओं के क्रियान्वयन में जिला प्रशासन कितना सचेत और सक्रिय रहा है। इस संदर्भ में प्रशासन के अधिकारीगण, कर्मचारीग, जनप्रतिनिधि और हितग्राहियों की सोच क्या है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *