Corona India : दिल्ली समेत 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना से नहीं हुई कोई मौत
नयी दिल्ली। Corona India: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी दिल्ली, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर सहित 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।
दिल्ली में 10 महीने बाद कोरोना (Corona India) से मौतों का सिलसिला थमा और पिछले 24 घंटों के दौरान इससे किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई। वहीं कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, जम्मू कश्मीर, झारखंड, पूर्वोत्तर के सभी राज्यों, लक्षद्वीप और ओडिशा सहित 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक भी मौत नहीं हुई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Corona India) की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमितों का आंकड़ा 11,067 बढ़कर एक करोड़ आठ लाख 58 हजार से अधिक हो गया है।
इसी दौरान 13,087 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त (Corona India) होने वालों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 61 हजार 608 हो गयी है। वहीं सक्रिय मामले 2,114 घटकर 1,41,511 रह गये। इस अवधि में 94 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 55 हजार 252 हो गया।