BIG BREAKING : उत्तरखंड में टूटा ग्लेशियर, भयंकर बाढ़ से हरिद्वारा तक बढ़ा खतरा, अलर्ट जारी…
Glassier Broke in Uttarakhand : चमोली जिले की घटना तेजी से बढ़ राह नदियों का जल स्तर
चमोली/ए.। Glassier Broke in Uttarakhand उत्तराखंड ग्लेशियर फटने की बड़ी खबर सामने आई है। चमोली जिले के रैनी में ग्लेशियर टूटने की सूचना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ग्लेशियर फटने से धौली नदी में बाढ़ आ गई है। इससे चमोली से हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया है। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। एसडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है। चमोली जिले के नदी किनारे की बस्तियों को पुलिस लाउडस्पीकर से अलर्ट कर रही है। कर्णप्रयाग में अलकनंदा नदी किनारे बसे लोग मकान खाली करने में जुटे।
चमोली के अपर जिलाधिकारी ने बताया कि धौली नदी में बाढ़ आने की सूचना मिलने के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही हरिद्वार जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। सभी थानों और नदी किनारे बसी आबादी को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। ऋषिकेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। नदी से बोट संचालन और राफ्टिंग संचालकों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि इस बार हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन होना है