लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला भाजपा के उम्मीदवार

नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने राजस्थान से दूसरी बार सांसद बने श्री ओम बिरला को सत्रहवीं लोकसभा का अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है। भाजपा सूत्रों ने मंगलवार काे यहां बताया कि श्री बिरला आज पूर्वान्ह अपना नामाांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस मैाके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ,भाजपा अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी तथा सत्तारूढ़ राजग के घटक दलाें के नेता मौजूद रहेंगे। भाजपा नीत सत्तारूढ़ राजग को लोकसभा में भारी बहुमत हासिल है इसलिए उनका अध्यक्ष बनना तय है। श्री बिरला कोटा ससंदीय सीट से दूसरी बार लोकसभा में चुनकर आए हैं।

You may have missed