BIG BREAKING: तारीख तय, 16 जनवरी से देश में शुरू हो रहा कोविड वैक्सीनेशन
Covid Vaccination in India : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में वैक्सीनेशन को लेकर हुई हाई लेवल मीटिंग में इस संबंध का फैसला लिया गया
नई दिल्ली/ए.। Covid Vaccination in India : देश में 16 जनवरी से कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में वैक्सीनेशन को लेकर हुई हाई लेवल मीटिंग में इस संबंध का फैसला लिया गया है।
सबसे पहले 3 करोड़ हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके पहले संभावना जताई जा रही थी 13 या 14 जनवरी से देश में टीकाकरण (covid vaccination in india) अभियान शुरू होगा।
उल्लेखनीय है कि डीसीजीआई की ओर से देश में सीरम इंस्टीट्यूट की बनाई कोवीशिल्ड तथा भारत बायोटे की बनाई देशी ‘कोवैक्सीन’ को मंजूरी दे दी गई है। इसके बाद अब कोविड वैक्सीनेशन की तारीख पर फैसला हो गया है और यह 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है।