विधायक मोहितराम केरकेट्टा की माताश्री के दशगात्र एवं शोकसभा कार्यक्रम में हुए शामिल CM

विधायक मोहितराम केरकेट्टा की माताश्री के दशगात्र एवं शोकसभा कार्यक्रम में हुए शामिल CM

CM involved in MLA Mohitram Kerketta's, Dashagatra and condolence, program of mother's mother,

CM Bhupesh Baghel

स्व. श्रीमती जुगरीबाई केरकेट्टा जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धाजंलि

   रायपुर। CM Bhupesh baghel: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय कोरबा प्रवास के दौरान आज पाली-तानाखार विधायक श्री मोहितराम केरकेट्टा के गृह ग्राम पोलमी पहुंचे और उनकी स्वर्गीय माताश्री के दशगात्र एवं शोकसभा कार्यक्रम में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री (CM Bhupesh baghel) ने स्व. श्रीमती जुगरीबाई केरकेट्टा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी और शोकाकुल परिवारजनों से भेंटकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

 इस अवसर (CM Bhupesh baghel) छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, स्कूल शिक्षा एवं कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, मरवाही विधायक डॉ. ध्रुव, ग्राम पंचायत पोलमी की सरपंच सुनीता केरकेट्टा, उपसरपंच बद्री नारायण कैवर्त सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Nav Pradesh | डॉ. चरणदास महंत | Koraba chhatisgarh | Dr Charan Das Mahant| Indian National Congress

https://www.youtube.com/watch?v=9bWFtSOIi_Q
navpradesh tv

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *