छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों के सिनेमागृह संचालकों ने सलमान खान को लिखा पत्र, मांगी ये मदद
Talkies Owner Letter to Salman Khan : फिल्म प्रदर्शन संगठन के मार्फत यह पत्र लिखा गया है।
मुंबई/ए.। Talkies Owner Letter to Salman Khan : छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के सिनेमागृह संचालकों ने अभिनेता सलमान खान को पत्र लिखा है। दरअसल यह पत्र सलमान खान की आगामी फिल्म राधे को लेकर लिखा गया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के सैटेलाइट, नाट्य, डिजिटल व संगीत संबंधी अधिकार करीब 230 करोड़ रुपए में झी स्टूडियो को बेचा गया है। हालांकि इस संबंध की अधिकृत जानकारी नहीं है।
लेकिन ईद की पृष्ठभूमि पर रिलीज हो रही राधे फिल्म को सिर्फ सिनेमागृहों में प्रदर्शित किया जाए, ऐसी विनती करते हुए सिनेमागृह के मालिकों (Talkeis owner letter to salman khan) ने सलमान खान को पत्र लिखा है। फिल्म प्रदर्शन संगठन के मार्फत यह पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा गया है कि कोरोना महामारी के कारण सिनेमागृह क्षेत्र आर्थिक तकलीफों का सामना कर रहा है। इसलिए इस क्षेत्र की मदद की जाए।
छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तराखंड, असम, तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, तेलंगाना, दिल्ली व देहरादून तथा हैदराबाद के संगठनों की इस पत्र पर हस्ताक्षर है। इस पत्र में कहा गया है कि ईद के मौके पर रिलीज होने वाली यह फिल्म आज तक फिल्मों की तरह ही मनोरंजन का धमाका सिद्ध होगा। और दर्शक इसे देखने के लिए खुद ब खुद सिनेमागृह आएंगे। जिससे कोरोना के कारण संकट का सामना कर रहे सिनेमागृहों को बड़ी राहत मिलेगी।
सलमान खान के बारे में ये तो सर्वविदित है कि वे उनके पास आने वाले हर जरूरतमंद की मदद करते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि सिनेमागृह संचालकों की वे किस तरह मदद करते हैं।