रमन के 'नरवा गरवा घुरवा बारी, बजट में कहां है संगवारी' का भूपेश ने दिया ये तगड़ा जवाब

रमन के ‘नरवा गरवा घुरवा बारी, बजट में कहां है संगवारी’ का भूपेश ने दिया ये तगड़ा जवाब

cg supplementary budget 2020-21, raman singh and bhupesh counter each other, navpradesh,

cg supplementary budget 2020-21.jpg

CG Supplementary Budget 2020-21 : पूर्व सीएम ने कहा अनुपूरक बजट में नहीं इस योजना केे लिए प्रावधान

रायपुर/नवप्रदेश। cg supplementary budget 2020-21 : गुरुवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सरकार की महत्वाकांक्षी नरवा गरवा घुरवा बारी योजना को लेकर िनशाना साधा। उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा- नरवा गरवा घुरवा बारी बजट में कहां है संगवारी। चर्चा के दौरान रमन सिंह ने कहा कि अनुपूरक बजट में कहीं भी शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी के लिए प्रावधान नहीं है। लगता है प्रदेश (cg supplementary budget 2020-21) सरकार इस योजना को सिर्फ मनरेगा के जरिए चलाना चाहती है।


सीएम : काम नहीं होता तो केंद्र की आपकी सरकार सूरजपुर को पहला स्थान नहीं देती


मुख्यमंत्री बघेल ने इस पर तगड़ा जवाब देते हुए कहा कि केंद्र की आप की ही सरकार ने नरवा विकास में प्रदेश के सूरजपुर जिले को पहले स्थान पर रखा है। गोबर खरीदी की योजना से किसान उन्नत हो रहे हैं। साथ ही साफ सफाई भी हो रही है। इससे प्रदेश को स्वच्छ रखने में मदद मिल रही है। और ये सर्वविदित है कि केंद्र सरकार ने स्वच्छता के मामले में छत्तीसगढ़ को पहले स्थान पर रखा है। काम नहीं होती तो सूरजपुर व राज्य को पहला स्थान नहीं मिलता।

उल्लेखनीय है कि अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान भाजपा के सदस्यों ने इसकी खामियां गिनाईं जबकि सत्तापक्ष के सदस्यों ने इसे मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच का परिचायक बताया। चर्चा के दौरान सत्तापक्ष व विपक्ष के सदस्यों के बीच जंजों के तीर चलते रहे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *