वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार कुमार ने डीजीपी अवस्थी व डीजी, नक्सल ऑपरेशन जुनेजा संग की बैठक
K. Vijay Kumar Meeting in Raipur : तेज हो सकता है राज्य में नक्सल विरोधी अभियान
रायपुर/नवप्रदेश। K. Vijay Kumar Meeting in Raipur : केंद्रीय गृहमंत्रालय के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार (K. Vijay Kumar Meeting in Raipur) ने गुरुवार को पुराने पीएचक्यू में प्रदेश पुलिस के आला अफसरों के साथ बैठक की। नक्सल विरोधी अभियान को लेकर इस बैठक को अहम माना जा रहा है।
बैठक में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीएम अवस्थी तथा डीजी (नक्सल ऑपरेशन) अशोक जूनेजा शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि के. विजय कुमार पिछले तीन-चार दिन से बस्तर के दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि कुमार रविवार तक प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। कुमार अपने इस दौरे में एक बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मुलाकात कर चुके हैं।
और रविवार तक उनकी मुख्यमंत्री के साथ एक और मुलाकात के आसार हैं। प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी रणनीति बनाने के लिए के. विजय कुमार का दौरान अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि प्रदेश में नक्सल विरोध अभियान और तेज हो सकता है।