CORONA: भारत बना एक कराेड़ से अधिक कोरोना संक्रमितों वाला दूसरा देश |

CORONA: भारत बना एक कराेड़ से अधिक कोरोना संक्रमितों वाला दूसरा देश

corona in cg 2021, corona cases increase in chhattisgarh,

corona in cg 2021, corona cases increase in chhattisgarh,

नयी दिल्ली। CORONA: कोरोना संक्रमण के निरंतर नये मामले सामने आने से इनकी कुल संख्या एक करोड़ से अधिक हो गयी है और यह आंकड़ा पार करने वाला भारत विश्व का दूसरा देश बन गया है हालांकि अच्छी बात यह है कि देश में संक्रमण (CORONA) की रफ्तार धीमी पड़ गयी है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर तीन लाख के करीब रह गयी है।

विश्व में अब तक सर्वाधिक 1.74 करोड़ से अधिक मामले अमेरिका में सामने आये हैं और अब भारत में भी यह आंकड़ा एक करोड़ के पार हो गया है। ब्राजील तीसरे स्थान पर है जहां अब तक 71.62 मामले सामने आये हैं परंतु इन दोनों देशों में भारत की तुलना में कोरोना से बहुत अधिक मौतें हुई हैं।

अमेरिका में 3.13 लाख, ब्राजील में 1.85 और भारत में 1.45 लाख मौतें हुई हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 25,153 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 1,00,04,600 हो गये।

इस दौरान 29,885 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 95.50 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.46 प्रतिशत हो गयी है। सक्रिय मामले 5080 कम होकर 3.08 लाख पर आ गये हैं और इसकी दर 3.09 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 347 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,45,136 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

केरल में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले सबसे ज्यादा 732 बढ़े हैं, हालांकि यहीं सर्वाधिक 4701 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले 59,043 हो गये हैं तथा 23 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 2757 हो गयी।

वहीं कोरोनामुक्त (CORONA) होने वालों की संख्या 6.32 लाख हो गयी। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 2582 घटकर 61,471 रह गए हैं। इस दौरान 75 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48,574 हो गया है। वहीं अभी

तक 17.78 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *