CG School: स्कूल शिक्षा मंत्री टेकाम बोले-अभी नहीं खुलेंगे प्रदेश के स्कूल-कॉलेज
–CG School: कोविड को लेकर अभी राज्य सामान्य नहीं
-ऐसी दशा में स्कूल-कालेज खोलने का निर्णय खतरे से खाली नहीं है
रायपुर/नवप्रदेश। CG School: कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते विद्यार्थियों के जीवन को संकट में नहीं डालने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार देश के कई राज्यों में स्कूल-कालेज (CG School) खोले गए हैं किंतु छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने फिलहाल स्कूल खोले जाने की संभावनाओं से इंकार करते हुए कहा है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होगी, स्कूल नहीं खुलेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी भी स्थिति सामान्य नहीं हुई है। ऐसी दशा में स्कूल-कॉलेज (CG School) खोलने का निर्णय खतरे से खाली नहीं है। उन्होंने स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई पर ही जोर देते हुए समस्त शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थानों को ऑनलाइन के जरिए ही विद्यार्थियों को अध्ययन कराने का निर्देश दिया है।
ज्ञातत्व है कि कोरोना संक्रमण के चलते सभी प्रदेशों में स्कूल-कॉलेज बंद है। हालांकि कई राज्यों मेें स्कूल खोल दिए गए हैं। लेकिन कोरोना के चलते फिर से स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
फैसला सहमति के बाद
इसी बीच छत्तीसगढ़ में भी स्कूल (CG School) खोले जाने है या नहीं इसको लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्कूल खोले जाने को लेकर फैसला विभागाध्यक्षों के साथ ही अभिभावकों की भी सहमति के बाद लिया जाएगा।