बड़ी खबर : 31 मार्च तक बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल, 10वीं-12वीं बोर्ड…
Schools to remain closed till 31 march : 10-12वीं को लेकर हुआ ये फैसला
भोपाल/नवप्रदेश। schools to remain close till 31 march : कोरोना महामारी के कारण फिलहाल इस राज्य के पहली से 8वीं तक के स्कूल (schools to remain close till 31 march) नहीं खुलेंगे। पांचवीं से आठवीं तक के स्कूल बंद ही रहेंगे। जबकि कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं होंगी।
इसलिए इन कक्षाओंं के विद्यार्थियों की नियमित रूप से कक्षाएं लगेंगी। मध्य प्रदेश में कोरोना के कारण 30 मार्च 2021 तक स्कूल नहीं खुलेंगे।
इस संबंध का निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिया। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने लगे हैं, लेकिन खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। इसलिए मध्य प्रदेश सरकार किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती। यही वजह से है कि कक्षा पहली से 8वीं तक स्कूल 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।
वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो कई मुंबई को छोड़कर ग्रामीण इलाकों में 8वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले गए है। मुंबई में फिलहाल 31 दिसंबर तक स्कूल नहीं खोलने का फैसला लिया गया है। वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। वहीं दूसरी ओर अभी कई राज्य स्कूलों को पूरी तरह खोलने को लेकर फैसला नहीं ले पाए हैं। लेकिन बोर्ड की परीक्षाएं होना तय माना जा रहा है।