CG BREAKING : राजनांदगांव को मिल गई, अब अंबिकापुर की बारी, जल्द मिलेगी…

CG BREAKING : राजनांदगांव को मिल गई, अब अंबिकापुर की बारी, जल्द मिलेगी…

medical seats in cg, ambikapur medical college to get more seats, ews seats in cg medical colleges, navpradesh,

medical seats in cg, ambikapur medical college to get more seats, ews seats in cg medical colleges,

Medical seats in cg : राज्य सरकार को करना होगा आवेदन

बिलासपुर/नवप्रदेश। Medical seats in cg : राजनांदगांव को मिल गई और अब अंबिकापुर की बारी है। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग ईडब्ल्यूएस आरक्षण के मद्देनजर मेडिकल (medical seats in cg) की अतिरिक्त सीटें मिल सकती हैं। इसके लिए राज्य सरकार को आवेदन करना होगा। बिलासपुर हाईकोर्ट में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने इस संबंध की जानकारी दी है।

एनएमसी ने मेडिकल कॉलेजों में ईडब्ल्यूसी की सीटों को लेकर हाईकोर्ट में दायर याचिका पर दाखिल अपने जवाब में यह बात कही है। आयोग ने बताया कि राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में इस साल अतिरिक्त सीटें दी जा रही हैं। अंबिकापुर के लिए सीटों का मामला शासन के आवेदन पर निर्भर है। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन व जस्टिस पीपी साहू की बेंच ने की।

ये है मामला


उल्लेखनीय है कि सुजल वर्मा नाम के शख्स ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें सुजल ने बताया कि वह नीट 2020 में शामिल हुए। वह नीट 2020 में शामिल हुए हैं। अंबिकापुर व राजनांदगांव को छोड़कर राज्य के अन्य शासकीय मेडिकल कॉलेजों में ईडब्ल्यूएस कोटे के लिए सीट आवंटित की गई है। एनएमसी हर साल 10 प्रतिशत सीटें देता है, लेकिन इस वर्ष अंबिकापुर व राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज को छोड़ दिया गया।

हाईकोर्ट ने शासन व एनएमसी से मांगा जवाब


शुक्रवार को इस पहले कोर्ट ने सुनवाई शुरू करते हुए एनएमसी और राज्य शासन से जवाब तलब किया था। दोनों की ओर से अपना जवाब दाखिल किया गया। एनएमसी ने बताया कि राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज को पिछले साल अतिरिक्त सीटें दी गई थी। इस साल भी दी जा रही हैं। यदि शासन की ओर से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए आया तो उसे भी सीटें आवंटित की जाएंगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *