मासूम का अपहरण कर हत्या, आरोपी की हुई पहचान
भोपाल । उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक ढाई साल की बच्ची की नृशंक हत्या के बाद अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक एक आठ वर्षीय मासूम का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। कमलानगर थाना क्षेत्र की मंडवा बस्ती में रहने वाले परिवार की आठ वर्षीय बालिका शनिवार की रात अपने घर से सामान लेने बाहर गई थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। आसपास के क्षेत्रों में परिजनों ने बच्ची की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। रविवार की सुबह उसका शव क्षेत्र के ही एक नाले में मिला। पुलिस ने आरोपी की पहचान करने का दावा किया है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया, वहीं क्षेत्र में तनाव के माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, एक आरोपी की पहचान कर ली गई है, साथ ही सबूत भी मिल गए हैं। पुलिस को बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने का शक है, अभी चिकित्सा रिपोर्ट आनी बाकी है। भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, मासूम की हत्या की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची और शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।