CS Mandal का कलेक्टरों, संभागायुक्तों को निर्देश- धान खरीदी के लिए 30 तक कर लें पूरी तैयारी

CS Mandal का कलेक्टरों, संभागायुक्तों को निर्देश- धान खरीदी के लिए 30 तक कर लें पूरी तैयारी

cs mandal order on dhan kharidi, cm mandal hold meeting with collectors and commissioners on dhan kharidi, navpradesh,

cs mandal order on dhan kharidi

राज्य में 1 दिसंबर से शुरू होनी है धान खरीदी, मुख्य सचिव ने की तैयारियों की समीक्षा

रायपुर/नवप्रदेश। मुख्य सचिव आरपी मंडल (cs mandal order on dhan kharidi) ने पिछले वर्ष धान खरीदी के दौरान समस्याओं को ध्यान में रखते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान खरीदी की प्रक्रिया के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं 30 नवम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिए। राज्य में एक दिसंबर से धान खरीदी शुरू हो रही है।

मंडल (cs mandal order on dhan kharidi) ने मंगलवार को 2019-20 खरीफ वर्ष के शेष धान का निराकरण, तथा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान खरीदी की तैयारी और धान खरीदी हेतु चबूतरा निर्माण के संबंध में संभागयुक्तों, कलेक्टरों, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और जिला विपणन अधिकारियों से जानकारी ली।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्रालय महानदी भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) से बढ़ते संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर भी जानकारी ली।

कुछ कलेक्टरों की सराहना तो कुछ को काम में तेजी लाने के निर्देश

मण्डल (cs mandal order on dhan kharidi) ने दंतेवाड़ा, धमतरी, गौरेला-पेण्ड्रा- मरवाही, जांजगीर, कोरबा, रायपुर, जशपुर और सुरजपुर जिलों में बारदानों की पर्याप्त उपलब्धता के लिए कलेक्टरों की सराहना की। वहीं सरगुजा, कोरिया, कोण्डागांव, महासमुंद, बेमेतरा, मुंगेली और कवर्धा जिलों में बारदानों के संग्रहण के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।

मुख्यसचिव के अहम निर्देश

सत्यापन के वक्त की जांचें बारदानों की गुणवत्ता :


उन्होंने सभी खरीदी केन्द्रों में बारदानों की समुचित व्यवस्था करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि राईस मिलरों और उचित मूल्य की दुकानों से प्राप्त बारदानों के सत्यापन के समय ही उसकी गुणवत्ता की जांच कर ली जाए, ताकि धान संग्रहण के समय बारदानों की वजह से किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

नए केंद्रों की जानकारी चेक लिस्ट के आधार पर करें सत्यापित

मण्डल ने राज्य भर में धान खरीदी के लिए प्रस्तावित किए गए 157 नए केन्द्रों की सभी जानकारियां चेक लिस्ट के आधार पर सत्यापित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि धान खरीदी केन्द्रों में व्यवस्थित तरीके से धान की खरीदी के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए। मण्डल ने धान खरीदी केन्द्र प्रभारियों को धान खरीदी की प्रक्रिया की पूरी जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।

30 तक पूरी करें मिलिंग की प्रकिया

खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के कस्टम मिलिंग के लिए शेष धान के निराकरण पर मुख्य सचिव ने असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिन जिलों में पिछले वर्ष का धान मिलिंग के लिए शेष है, वहां 30 नवम्बर तक मिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। उन्होंने कलेक्टरों से कहा कि धान की मिलिंग के लिए जिन राईस मिलरों द्वारा अनुबंध किया गया है, उनसे एक सप्ताह के भीतर बैंक गारेंटी प्राप्त करके धान की मिलिंग की प्रक्रिया शुरू करवायी जाए।

संभागायुक्तों से कहा- जिलों का नियमित करें भ्रमण


मण्डल ने संभागायुक्तों को निर्देशित किया है कि जिन जिलों में मिलिंग के लिए धान दूसरे जिलों में भेजे जाते हैं, ऐसे अंतरमिलिंग वाले जिलों में धान की मिलिंग पूरी कराने के लिए कार्रवाई करें। उन्होंने संभागायुक्तों से अपने प्रभार के जिलों में नियमित रूप से भ्रमण करने और धान खरीदी और धान मिलिंग की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपादित करने के निर्देश दिए हैं।

कोरोना संक्रमण को रोकन बढ़ाई जाए टेस्टिंग


नोवल कोराना वायरस (कोविड-19) से बढ़ते संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के संबंध में मण्डल ने कहा है कि मरीजों की पहचान के लिए प्रतिदिन किए जा रहे परीक्षण को बढ़ाया जाए। साथ ही संक्रमित होने के बाद 24 घंटें के भीतर होने वाले मृत्यु के संबंध में जानकारी संकलित किए जाए और इसमें कमी लाने के लिए प्रयास किए जाए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *