Honeymoon Crime : हनीमून पर पति ने पत्नी के साथ किया ऐसा काम कि दर्ज हुआ केस...

Honeymoon Crime : हनीमून पर पति ने पत्नी के साथ किया ऐसा काम कि दर्ज हुआ केस…

honeymoon crime, crime against woman, case against husband for crime against wife, navpradesh,

honeymoon crime

जलगांव/ए. हनीमून (Honeymoon Crime) पर पति ने अपनी पत्नी के साथ कुछ ऐसा काम कर दिया कि उसके खिलाफ अपराध दर्ज हो गया। दरअसल पति ने अपनी  पत्नी को हुक्का व बीयर पीने के लिए जबर्दस्ती।

मामला महाराष्ट्र के जलगांव जिले का है। पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी पति पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया जब से शादी तय हुई तब से ही पति व ससुराल के अन्य लोगों ने मेरा शारीरिक व मानसिक छल किया। उसने बताया- शुरुआत में इन लोगों ने मुझे पैसों के लिए परेशान किया। शादी  के दिन 10 हजार रुपए की मांग की। फिर शादी में मेरे मेकअप पर जो पैसे खर्च हुए वो भी वे मुझसे मांगने लगे। 

पीड़ित महिला के दावे के अनुसार वह अपने पति के साथ हनीमून (Honeymoon Crime) के लिए महाबलेश्वर गई थी। उसे समय पति ने उसे हुक्का व बीयर पीने के लिए जबर्दस्त की। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में उसके पति भूषण मोरे, सास कमल मोरे, ससुर दिनकर मोरे व ननद वैशाली  मोरे के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। इस मामले ने फिर एक बार साबित कर दिया निरंतर विकास व आधुनिकता की ओर अग्रसर भारतीय समाज में आज भी दहेज के लिए महिलाओं को बुरी तरह प्रताड़ित किया जाता है। (छाया- प्रतीकात्मक)

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *