T-20: विराट को खतरा, रोहित को भारत का टी-20 कप्तान बनाने की मांग
–T-20: मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार आईपीएल (IPL-13) चैंपियन बना दिया
नयी दिल्ली। T-20: अपनी कप्तानी के आठ साल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक बार भी आईपीएल खिताब दिलाने में विफल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली की टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी को रोहित शर्मा से सीधी चुनौती मिल रही है।
जिन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार आईपीएल (IPL-13) चैंपियन बना दिया है। विराट क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय कप्तान हैं जबकि रोहित सीमित ओवरों के उपकप्तान हैं।
हालांकि आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे में रोहित वनडे और टी-20 (T-20) सीरीज में नहीं खेलेंगे लेकिन वह चार टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। बेंगलुरु टीम इस बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची थी लेकिन एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर बाहर हो गयी थी।
मुंबई ने पहले क्वालीफायर और फिर फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। रोहित ने फाइनल में 68 रनों की मैच विजयी पारी खेली थी।