BREAKING : सीएम का राज्य को दिवाली गिफ्ट, 23 नई तहसीलों का आगाज, देखें जिलेवार नई तहसीलों की सूची

BREAKING : सीएम का राज्य को दिवाली गिफ्ट, 23 नई तहसीलों का आगाज, देखें जिलेवार नई तहसीलों की सूची

cm baghel launches 23 new tehsils, chhattisgarh new tehsils, meeting in cm house, navpradesh,

cm baghel launches 23 new tehsils

रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel launches 23 new tehsils) ने प्रदेश की जनता को 23 नई तहसीलों का दिवाली गिफ्ट दिया है। मुख्यमंत्री ने अपने निवास कार्यालय से इन तहसीलों को वर्चुअल आगाज किया। ये 23 तहसीले 15 जिलों में शुरू की गई हैं। इनमें रायपुर जिले को भी दो नई तहसीले मिली है।

बुधवार को मुख्यमंत्री बघेल (cm baghel launches 23 new tehsils) के निवास कार्यालय में हुई अहम बैठक में इन 23 नई तहसीलों का आगाज किया गया। बैठक में मंत्रिगण भी उपस्थित थे। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे किसानों का लाभ होगा। राजस्व संबंधी कामों में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में नई तहसीलें बनाई गई हैं।

जानें किस जिले में कौन सी नई तहसील

जिला – तहसीलें
रायपुर – खरोरा, गोबरा नवापारा
जांजगीर चांपा- सारागांव, बम्हनीडीह, बाराद्वार
बिलासपुर – सकरी, रतनपुर, बेलगहना
मुंगेली- लालपुर थाना
धमतरी- भखारा
दुर्ग- बोरी, भिलाई 3
राजनांदगांव- गंडई
कोरबा- दर्री, हरदीबाजार
कोरिया- केल्हारी
सूरजपुर – लटोरी
सरगुजा – दरिमा
बलरामपुर – रामचंद्रपुर, सामरी
जशपुर – सन्ना
बालोद- अर्जुंदा
सुकमा- गादीरास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *