Aaj-Bebaaq: सुधार नहीं होगा तब तक बेटियां यूं हीं बेमौत मारी जाती
Aaj-Bebaaq: वल्लभगढ़ में एक गेटी की हत्या के आरोपी पकड़े गए तो हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने पुलिस की पीठ थपथपाई और कहा कि घटना के बाद ही पुलिस कार्यवाही करती है।
सही बात है। पुलिस अपराध रोकने के लिए थोड़े न है। अपराध होने के बाद पुलिस की भूमिका शुरू होती है। कभी अपराधी जल्दी पकड़े जाते है, कभी देर से और कभी पकड़े ही नहीं जाते। (Aaj-Bebaaq)
कोर्ट भी कभी जल्दी सजा देता है कभी देर से और कभी बरि कर देता है। जब तक पुलिस की कार्यप्रणाली और न्यायिक प्रक्रिया में सुधार नहीं होगा तब तक बेटियां यूं हीं बेमौत मारी जाती रहेंगी। (Aaj-Bebaaq)