अत्यंत दुखद : मरीज को 108 तक पहुंचाना है तो चादर में डालकर चार लोगों की पड़ेगी जरूरत.. पालिका ने लगाए है..
सक्ती/नवप्रदेश। प्रदेश के कई जिलों (Many districts of the state) में लगे लॉकडाउन (lockdown) से अलग-अलग खबरें निकल कर सामने आ रही है। हम जिस खबर (news) की बात कर रहे हैं वह अत्यंत दु:खद (Very sad) है। इसके लिए प्रशासन की लापरवाही ही कहा जा सकता है।
जिले में लगे लॉकडाउन के बाद आज नगर में ऐसा मामला सामने आया जिसने लोगों का दिल पसीज गया। हम बात कर रहे हैं। सक्ती में लगे लॉकडाउन की जहां पर एक मरीज को एम्बुलेंस तक पहुंचाने के लिए परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मरीज को लेने 108 एम्बुलेंस पहुंची लेकिन वह वार्ड के अंदर नहीं घुस सकी क्योंकि पालिका द्वारा वहां बैरिकेट लगाए है। जिससे परिजन परेशान हो गए है। ऐसी स्थिति में मरीज को चादर में लपेट कर चार लोगों द्वारा कई बैरिकेट से गुजरना पड़ा उसके बाद उसे एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया।
पालिका द्वारा नगर की चारों ओर की सीमा को सील गया है। जिसके बाद हर वार्ड में भी बांस के माध्यम से रास्तों को बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से ना कोई गाड़ी अंदर आ सकती है और ना ही जा सकती है। इस पर ग्रामीणों ने पालिका का विरोध करते हुए कहा कि गंभीर मरीजों को एम्बुलेंस तक पहुंचाने के लिए पालिका ने कोई व्यवस्था नहीं की है। क्या हमें कई बैरिकेट के उपर से गुजरना पड़ेगा और चादर की सहायता से उसे एम्बुलेंस मरीजों को पहुंचाना पड़ेगा।
पालिका ने लॉकडाउन का पालन के लिए व्यवस्था तो अच्छी की है लेकिन गंभीर मरीजों को लेने आने वाली 108 एम्बुलेंस तक मरीज को कैसे पहुंचाए। वार्डों में लगाए बैरिकेट का औचित्य ही क्या है। पालिका को इस ओर ध्यान देना भी जरूरी है।