प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष फिर पेश हुए वाड्रा

प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष फिर पेश हुए वाड्रा

  • -धनशोधन मामला

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ड वाड्रा विदेश में स्थित अपनी संपत्ति से संबंधित धन शोधन के मामले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से समक्ष पेश हुए। वे यहां सेंट्रल दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय पहुंच गए जहां उनसे धन शोधन रोकथाम अधिनियम के अंतरगत पूछताछ की जाएगी।
इसके पूर्व वाड्रा ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा। जिसमें उन्होंने कहा, मैंने देश की न्यायपालिका में अपना विश्वास बनाए रखा है। मैंने सभी सरकारी एजेंसियों के सभी समन/ नोटिस का बखूबी पालन किया है। अब तक मैं 11 बार जा चुका हूं और लगभग 70 घंटे की पूछताछ में सहयोग दिया है। भविष्य में भी मैं हमेशा की तरह सहयोग करूंगा, जब तक कि मेरा नाम सभी झूठे आरोपों से हट नहीं जाता।
सूत्रों के अनुसार आज ईडी की टीम रॉबर्ट वाड्रा से उनकी लंदन स्थित संपत्ति और उनके करीबी संजय भंडारी के बारे में सवाल पूछ सकती है। ईडी का कहना है कि लंदन वाली संपत्ति को गलत तरीके से खरीदा गया है और इसमें कालेधन का प्रयोग किया गया है। यह मामला कर विदेश में 19 लाख पाउंड की संपत्तियों और चोरी के लिए अघोषित संस्थाओं के स्वामित्व से संबंधित है।

You may have missed