गौरव पथ निर्माण कछुये की चाल में
नवप्रदेश संवाददाता
किरंदुल। लौह नगरी किरंदुल में इन दिनों गौरव पथ निर्माण का कार्य बंद पड़ी हुई है, निर्माण कार्य कछुए गति में चल रही है। यहाँ संबधित ठेकेदार के द्वारा टू-वे मुख्य सड़क को एक ओर बंद कर दिया है जिसके कारण आज एक ओर की मुख्य सड़क से होकर राहगीरों और छोटे – बड़े सभी प्रकार की वाहनों का आवागमन बना रहता है,कही इसके कारण आगे चलकर बड़ी सड़क दुर्घटना न हो जाए। ज्ञात हो की इन दिनों टू वे मुख्य सड़क वन वे सड़क में परिवर्तित हो गई है जिसके कारण वाहनों का आवागमन एक ओर से होने के कारण पूरा किरंदुल धूलमय वातावरण में परिवर्तित हो गया और इसके चलते राहगीरों,बुजुर्गो , छोटे बच्चों को सड़क पर उड़ रहे धूल खाना पड़ रहा है। इसी मुख्य सड़को से होकर बड़े से बड़े अधिकारी और जन प्रतिनिधि गण भी आते जाते है किन्तु उनका इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं जाता है और तो और इसके पूर्व में भी कई बार नगर पालिका परिषद् को पानी छिड़काव के विषय में अवगत कराया गया है किन्तु उन्होंने इस ओर आखे बन्द कर रखी है उनके द्वारा सिर्फ आश्वासन ही आश्वासन दिया जाता है।
गौरतलब हो की मानसून की आगमन महज एक से डेढ़ माह शेष रह गई है यदि इस मानसून के पहले लौह नगरी की गौरव पथ निर्माण कार्य अपनी चरम सीमा तक नहीं पहुँचती है लोगों को बारिश के मौसम में कीचड़ से होकर आवागमन करने के लिये बाधित हो जाएंगे। सम्बंधित विभाग इस ओर अपनी आँखे बंद कर रखी है। अब देखना यह होगा की क्या इस गौरव पथ निर्माण कार्य को लेकर पी.डब्ल्यू.डी कितनी सजग है ? जब इस विषय में पी.डब्लू.डी विभाग के अधिकारी (अभियंता) जोशेफ़ थॉमस 9425262742 नम्बर में बार – बार दूरभाष (संपर्क) करनी चाही तो उन्होंने एक बार भी कॉल को रिसीव करना मुनासीब नहीं समझा और उनसे इस विषय में कोई संपर्क नहीं हो पाया।