BIG BREAKING : प्रदेश के इस जिले में लगा संपूर्ण LOCKDOWN, इनको मिलेगी छूट, पढ़े पूरी खबर...

BIG BREAKING : प्रदेश के इस जिले में लगा संपूर्ण LOCKDOWN, इनको मिलेगी छूट, पढ़े पूरी खबर…

district, Corona infection, Collector Shiva Anant Tayal, Order issued, lockdown, Declaration,

bemetara district

बेमेतरा/नवप्रदेश। जिले (district) में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामले को लेकर आज कलेक्टर शिव अनंत तायल (Collector Shiva Anant Tayal) ने आदेश जारी (Order issued) करते हुए पूरे जिले में 13/9/2020 से 20-09-2020 के मध्यरात्रि 12 बजे तक संपूर्ण (तालाबंदी) लॉकडाउन (lockdown) की घोषणा (Declaration) कर दी है।

इस दौरान जिले के नगरीय निकाय और ग्रामीण अंचल में आने वाले सभी शासकीय और अद्र्धशासकीयों को तत्काल प्रभाव से बंद करने की घोषणा कर दी है। समस्त नगरीय क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं बस, टैक्सी, ई-रिक्शा बंद रखने के निर्देश दिए है।

चालू रहेंगी जरूरी सेवाएं

शासन के निर्देश अनुसार जरूरी सेवाएं जैसी एंबुलेंस, मेडिकल ये 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। साथ ही दुध, फल और साग-सब्जी के लिए प्रात: 7 बजे से 11 बजे तक ही खोलने के निर्देश जारी किए गए है। अत: सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के साथ दो गज की दूरी रखने के भी निर्देश जारी किए है।

https://www.youtube.com/watch?v=Nu7IFt1NAUM
NAVPRADESH TV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *