CORONA से संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 44 लाख के पार, 34.46 लाख से अधिक…मौत..

CORONA से संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 44 लाख के पार, 34.46 लाख से अधिक…मौत..

coroan virus, 60 thousand late on wednesday, New cases,

corona virus

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (coroan virus) के बुधवार देर रात 60 हजार (60 thousand late on wednesday) से अधिक नये मामले सामने (New cases) आए है। लगातार तीन दिन पहले कोरोना संक्रमण के नए मामले 90 हजार से ज्यादा आ रहे थे।


गौरतबल है कि देश में देर रात के संक्रमितों को मिलाकर आंकड़ा 44.27 लाख से अधिक हो गया है। इसमें अच्छी बात यह है कि 77 फीसदी से अधिक लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट गए है।

राज्यों की रिपोर्ट के अनुसार देखा जाए तो बुधवार देर रात 60,169 नए मामले सामने आए है जिसके संक्रमितों का आकड़ा 44,27,605 पहुंच गया है। साथ ही साथ स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ गई देर रात तक देश में 50,303 मरीज ठीक होकर घर लौटे है।

कोरोना संक्रमण से स्वास्थ्य होने मरीजों का आंकड़ा भी 34,46,330 पहुंच गया। कल देर रात तक संक्रमित मरीजों की संख्या 639 है जिनकी मृत्यु हो गई है। देश में अब कोरोना संक्रमण से 74,562 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *