BREAKING : 10 लाख आबादी में CORONA के 3,102 मामले, Health Ministry ने बताया छत्तीसगढ़ का प्रतिशत...

BREAKING : 10 लाख आबादी में CORONA के 3,102 मामले, Health Ministry ने बताया छत्तीसगढ़ का प्रतिशत…

country, 4.3 million people, corona virus, Infection Grip, UMHF,

CORONA CG

-देश में 43 लाख लोगों कोरोना वायरस की चपेट में

नई दिल्ली/रायपुर। देशभर (country) में अब तक करीब 43 लाख लोगों (4.3 million people) के कोरोना वायरस कोविड-19 (corona virus) के संक्रमण के चपेट (Infection Grip) में आने के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय (UMHF) ने मंगलवार को कहा कि दुनिया के कई अन्य देशों की तुलना में प्रति दस लाख आबादी भारत में संक्रमण के मामले अपेक्षाकृत काफी कम 3,102 हैं जबकि वैश्विक औसत 3,527 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आज आयोजित सम्मेलन में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि भारत में प्रति दस लाख आबादी संक्रमण के मामले 3,102 हैं जबकि वैश्विक औसत 3,527 है। श्री भूषण ने बताया कि देश में कोरोना मृत्यु दर भी लगातार गिरावट में है। देश में 25 मार्च को कोरोना मृत्यु दर 2.31 प्रतिशत थी। एक अगस्त को देश में कोरोना मृत्यु दर 2.15 प्रतिशत थी जो 15 अगस्त को घटकर 1.94 प्रतिशत , 29 अगस्त को 1.81 प्रतिशत तथा आठ सितंबर को 1.70 प्रतिशत रह गयी।

11 राज्यों से कम है छत्तीसगढ़ में मृत्यु दर

पड़ोसी राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में कोरोना मृत्यु दर कम है। किन्तु संक्रमण को प्रभावी रूप से रोकने के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की जरूरत है। छत्तीसगढ़ में मृत्यु दर 0.84 प्रतिशत जो कि अन्य 11 राज्यों से कम है।

28 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में की स्थिति

उन्होंने बताया कि देश के 28 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से कम है। तमिलनाडु में कोरोना मृत्युदर 1.69 प्रतिशत, कर्नाटक में 1.62 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 1.46 प्रतिशत, उत्तराखंड में 1.37 प्रतिशत, राजस्थान में 1.24 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 1.23 प्रतिशत, गोवा में 1.16 प्रतिशत, हरियाणा में 1.05 प्रतिशत है।

इन राज्यों में 1 प्रतिशत से भी कम है मृत्युदर

त्रिपुरा में 0.94 प्रतिशत, झारखंड में 0.92 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश में 0.89 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 0.84 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 0.73 प्रतिशत, तेलंगाना में 0.62 प्रतिशत, मेघालय में 0.56 प्रतिशत, मणिपुर में 0.53 प्रतिशत, बिहार में 0.51 प्रतिशत, ओडिशा में 0.43 प्रतिशत, केरल में 0.40 प्रतिशत और असम में 0.29 प्रतिशत है।

https://www.youtube.com/watch?v=2WiNUHMOKUs&t=15s
navpradesh tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *