Exclusive : शिक्षक दिवस पर दुर्ग की शिक्षिका सपना सोनी को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार, जूरी ने उनके गुणों का ऐसे किया बखान

Exclusive : शिक्षक दिवस पर दुर्ग की शिक्षिका सपना सोनी को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार, जूरी ने उनके गुणों का ऐसे किया बखान

shikshak diwas 2020 chhattisgarh teacher to get rashtrapati puraskar sapna soni, durg teacher to get president award, navpradesh,

shikshak diwas 2020, chhattisgarh teacher sapna soni to get rashtrapati puraskar

दुर्ग /नई दिल्ली/नवप्रदेश। शिक्षक दिवस (shikshak diwas 2020) के मौके पर इस बार छत्तीसगढ़ (chhattisgarh teacher to get rashtrapati puraskar) से भी एक शिक्षिका सपना सोनी (sapna soni) को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने जा रहा है। 5 सितंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सपना सोनी के साथ ही देशभर के 47 शिक्षकों को सम्मानित करेंगे।

इस बार शिक्षक दिवस (shikshak diwas 2020) पर पुरस्कार वितरण समारोह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपन्न होगा। सपना सोनी (sapna soni) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरा-सिरसा दुर्ग में बतौर लेक्चरर सेवाएं दे रही हैं। राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए छत्तीसगढ़ (chhattisgarh teacher to get rashtrapati puraskar) की सपना का चयन करते हुए जूरी मेंबर ने लिखा है कि सपना सोनी ने अपने शोधपरक मॉडल व सूचना व संचार तकनीक आधारित अध्ययन सामग्र के जरिए उच्चतर माध्यमिक के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान व फीजिक्स विषय को आनंदमय व जीवंत बना दिया।

उनके विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सफलता पूर्वक भाग लिया, वैज्ञानिक लेख प्रकाशित किए और अकादमिक उत्कृष्टता को हासिल किया। जिसके कारण उनके बच्चों में आत्मविश्वास तथा वैज्ञानिक सोच विकसित हुई। जूरी की ओर से आगे कहा गया है कि सपना ने अपने राज्य के अकादमिक संस्थानों के लिए विज्ञान की शिक्षा में सुधार व आविष्कारों के दृष्टिकोण से खुद को मूल्यवान साबित हुई हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *