Exclusive : मुंह से महिला के गले में घुसा सांप, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया निकालने का वीडियो, देखें
लंदन/नवप्रदेश। एक चार फीट लंबा सांप (snake enter woman throat through mouth) नींद में मुंह खुला होने के दौरान एक महिला (woman operated for removing snake from throat) के मुंह के जरिए उसके गले में 4 फीट लंबा सांप घुस गया। इस बात पर आपको यकीन हो या न हो लेकिन हकीकत यही है।
महिला (woman operated for removing snake from throat) जब नींद में थी तो उसके गले में 4 फीट लंबा सांप (snake enter woman throat through mouth) घुस गया। मामला रिपब्लिक ऑफ डजेस्टन (Dagestan health department video) का है। और डजेस्टन (Dagestan health department video) के स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों द्वारा महिला के गले से यह सांप निकाले जाने का वीडियो जारी किया है। दरअसल जब महिला को उसके गले में कुछ फंसे होने को अहसास हुआ तो वह डॉक्टर के पास गई। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें-
डॉक्टरों ने जब जांच की तो महिला के गले में कुछ लंबी चीज होने की बात सामने आई लेकिन डॉक्टरों को अब भी यह पता नहीं था कि महिला के गले में सांप है। डॉक्टरों ने महिला को बेहोश किया और प्रोसिजर के जरिए महिला के गले से सांप निकाल लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है जब सांप बाहर आया तो डॉक्टर भी असहज हो गई। हालांकि मुंह में प्रवेश करने के बाद सांप की दम घुटने से मौत हो गई थी। इस मामले ने डॉक्टरों को चौंका के रख दिया।