रविवार को मां का आशीर्वाद लेने मोदी जायेंगे गुजरात
- सोमवार को अपनी लोकसभा काशी का करेंगे दौरा
- शपथ ग्रहण में शामिल होंगे कई विदेशी मेहमान
नई दिल्ली। देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को मिले प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद श्री मोदी रविवार को अपनी मां का आशीर्वाद लेने गुजरात जाएंगे। गुजरात ने इस बार भाजपा को 26 की 26 सीटें मिली हैं। मोदी गुजरात जाकर वोटरों का धन्यवाद भी करेंगे। इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी। ट्वीट में उन्होंने कहा, मैं मां का आशीर्वाद लेने गुजरात जाऊंगा। अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा है कि उसके बाद मैं सोमवार को काशी जाऊंगा तथा वहां लोगों को शुक्रिया अदा करूंगा।
बता दें पीएम मोदी इससे पहले 23 मई को मतदान के लिए गुजरात गए थे, तब उन्होंने मां से मुलाकात की थी। अक्सर चुनाव में जीत दर्ज करने और जन्मदिन के अवसर पर नरेंद्र मोदी अपनी मां से आशीर्वाद लेने जाते हैं। 2014 में जब वह प्रधानमंत्री बने, तब भी उन्होंने सबसे पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया था। इससे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी तथा मुरली मनोहर जोशी के घर जाकर मुलाकात की थी तथा उनसे आशीर्वाद लिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए श्री मोदी 30 मई गुरुवार शपथ ग्रहण कर सकते हैं। शपथ ग्रहण के अवसर पर मंत्रीमंडल के सहयोगियों के शपथ लेने की संभावना है। शपथ ग्रहण की तैयारियों के बीच विदेश के कई देशों के राष्टाध्यक्षों को भी कार्यक्रम में शामिल होने आमंत्रित किया जा रहा है।