विस का मानसून सत्र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो या स्थगित किया जाए: ननकीराम कंवर
कोरबा/नवप्रदेश। भाजपा के वरिष्ठ विधायक ननकीराम कंवर (bjp mla nankiram kanwar) ने कोरोना संकट के चलते इस माह आयोजित छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र को स्थगित किए जाने अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित करने का सुझाव (suggestion for vidhan sabha session by video conferencing) दिया है।
प्रदेश के सबसे वरिष्ठ विधायक और पूर्व गृह मंत्री व काेरबा जिले के रामपुर क्षेत्र सेननकीराम कंवर ने कहा है कि विधानसभा सत्र में पूरे प्रदेश के विधायक रायपुर में एकत्रित होंगे। इस दौरान वे अनेक लोगों के संपर्क में आएंगे। सत्र के बाद सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में लौटेंगे। जिससे कोरोना संक्रमण की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। विधायक या उनके सहयोगी संक्रमित होकर क्षेत्र में लौटते हैं तो उनकी वजह से पूरा प्रदेश कोरोना से संक्रमित हो सकता है। इसलिए उन्होंने सुझाव दिया है कि सभी जिलों में उपलब्ध वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा का लाभ लेते हुए विधानसभा सत्र का आयोजन किया जाए।
असुविधा हो तो स्थगित भी कर सकते हैं
भाजपा विधायक कंवर (bjp mla nankiram kanwar) यह भी सुझाव (suggestion for vidhan sabha session by video conferencing) दिया है कि सभी विधायक अपने-अपने जिलों के मुख्यालय में उपस्थित होकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विधानसभा सत्र में शामिल हो सकते हैं। कंवर ने यह भी कहा है कि यदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विधानसभा सत्र आयोजित करने में किसी प्रकार की असुविधा हो तो इसे कुछ समय के लिए स्थगित कर देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 25 अगस्त से प्रारंभ होकर 28 अगस्त तक आयोजित करने की घोषणा की गई है।