BIG BREAKING : एक और विमान क्रैश होने से बचा, टेक ऑफ करते ही...

BIG BREAKING : एक और विमान क्रैश होने से बचा, टेक ऑफ करते ही…

air asia, flight, hit bird, navpradesh,

air asia flight hit bird

रांची/ए.। एयर एशिया (air asia) का विमान (flight) टेक ऑफ के समय पक्षी से टकरा (hit bird) गया। केरल के बाद देश में शनिवार को एक और विमान हादसा होते-होते टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुमसार रांची (ranchi) से मुंबई जा रहे एयर एशिया (air asia) विमान (आई 5-632) से टेक-ऑफ के दौरान पक्षी टकरा (hit bird) गया।

हालांकि सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। रांची (ranchi) एयरपोर्ट के अधिकारी के मुताबिक मुंबई जा रही एयर एशिया फ्लाइट (flight) (आई 5-632) रांची एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के वक्त पक्षी से टकरा गई। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

बता दें कि एक दिन पहले ही केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें दोनों पायलट सहित 18 यात्रियों की मौत हो गई। दुबई से आया यह विमान कोझिकोड के कारीपुर हवाईहड्‌डे के रनवे पर लैंडिंग के वक्त फिसलकर खाई में गिर गया था। विमान के दाे टुकड़े हो गए थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *