सावधान! आज से 5 दिन छग में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें किस दिन कौन से जिले में गिरेगा पानी
रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश (chhattisgarh) के विभिन्न जिलों में शुक्रवार 7 अगस्त से पांच दिन (five day) तक मध्यम से भारी बारिश (heavy rain) के आसार हैं। इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज बौछारे भी पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने यह चेतावनी (alert) जारी की है।
रायपुर मौसम केंद्र की ओर से 7 अगस्त से 11 अगस्त मंगलवार तक के लिए प्रदेश (chhattisgarh) के विभिन्न जिलों के लिए भारी बारिश (heavy rain) का अनुमान जताया है। मौसम केंद्र की ओर पांच दिन (five day) के लिए येलो अलर्ट (alert) भी जारी किया गया है। इस अलर्ट के मुताबिक राजधानी रायपुर में शुक्रवार से अगले 72 घंटे तक गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। जबकि 9 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
संभाग व जिलेवार अनुमान
सरगुजा जिला: संभाग के सरगुजा जिले में 10 अगस्त को अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। जबकि 11 अगस्त को अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
जशपुर जिला: यहां 8 अगस्त यानी शनिवार को अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। जबकि 10 अगस्त को अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है।
सूरजपुर जिला: यहां 8 और 9 अगस्त को मध्य से भारी बारिश की प्रबल संभावना है।
बिलासपुर संभाग
बिलासपुर जिला : यहां 9 को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
रायगढ़ जिला: यहा 10 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं।
कोरबा जिला : यहां 9 अगस्त के लिए मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी है।
जांजगीर चांप : यहां भी 9 अगस्त के लिए उक्त चेतावनी जारी की गई है
रायपुर संभाग
रायपुर जिला : 9 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश की अतिसंभावना
बलोदाबाजार : यहां भी 9 अगस्त केे लिए उक्त अनुमान व्यक्त किया गया है।
दुर्ग संभाग
दुर्ग जिला : 11 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश के प्रबल आसार।
बेमेतरा : यहां भी 11 अगस्त के लिए ही उक्त चेतावनी जारी की गई है।
बस्तर संभाग :
बस्तर जिला : 9 और 11 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
दंतेवाड़ा जिला : यहां 11 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश के आसार।
सुकमा जिला : यहां 9, 10, 11 अगस्त के लिए उक्त चेतावनी जारी की गई है।
बीजापुर जिला : यहां भी 11 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
उक्त सभी संभागों के अन्य जिलों में उक्त तारीखों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।