Corona BREAKING : रायपुर में सचिवालय के जिस कर्मी ने तोड़ा दम, उन्हें..., राज्य में आज मौतें...

Corona BREAKING : रायपुर में सचिवालय के जिस कर्मी ने तोड़ा दम, उन्हें…, राज्य में आज मौतें…

cg corona, 1045 new case, corona in raipur, corona in durg, corona patients in raipur, navpradesh,

cg corona, 1045 new case, corona in raipur, corona in durg, corona patients in raipur

रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर (raipur) में कोरोना (corona) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार की दोपहर तक कोरोना संक्रमण के 90 नए केस सामने आए हैं। हॉट स्पॉट बने रायपुर में 55 नए मरीज मिले हैं।

वहीं सचिवालय इंद्रावती भवन में पदस्थ एक कर्मचारी (employee) की मौत (death) हो गई। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। दिक्कत ज्यादा बढऩे के बाद उन्हें रायपुर (raipur) के आंबेडकर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि जिस कर्मचारी (employee) की मौत (death) हुई है वह श्रम विभाग में पदस्थ थे।

ये बताया सुप्रीटेंडेंट डॉ. विनित जैन ने

आंबेडकर अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट डॉ. विनित जैन ने कहा कि मरीज का लिवर काफी डेमेज हो चुका था, इसलिए यह भी नहीं कहा जा सकता की कोरोना (corona) से ही उसकी मौत हुई है। प्रशसन को इसकी जानकारी दे दी गई है। हालांकि मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। प्रदेश में दोपहर तक कोरोना संक्रमण के 90 नए केस सामने आए हैं।

हॉट स्पॉट बने रायपुर में 55 नए मरीज मिले हैं। डॉ. जैन ने यह भी बताया कि शुक्रवार को अस्पताल में कोरोना से दो डेथ दर्ज की गई है। इनमें से एक गुरुवार का मामला है। वहीं एम्स से प्राप्त जानकारी केे मुताबिक, एम्स में भी एक मौत हुई है। यानी शुक्रवार को राज्य में दो से ज्यादा मौतें दर्ज होने की आशंका है।

2 पत्रकार व निगम के पूर्व अफसर भी पॉजिटिव :

इसमें शांति नगर क्षेत्र स्थित एक ही परिवार के 18 लोग शामिल हैं। इसके बाद राजधानी में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा एक हजार से ऊपर पहुंच गया है। रायपुर में 2 पत्रकार और निगम के पूर्व अफसर भी संक्रमित मिले हैं। इनके परिवार की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में अभी जानकारी जुटाई जा रही है।

एसपी ऑफिस के साथ कबीरनगर थाना सील

एसपी ऑफिस के हेड कांस्टेबल के साथ कबीरनगर थाने का एएसआई निकला कोरोना पॉजीटिव
राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। इसी क्रम में अब एसपी ऑफिस तक भी कोरोना संक्रमण पहुंच चुका है। यहां ओएम शाखा में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक (हेड कांस्टेबल) कोरोना संक्रमित मिला है। वहीं कबीरनगर थाना में भी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद थाने को सील कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ओएम शाखा में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है।

बताया जाता है कि प्रधान आरक्षक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पूरे ऑफिस को सेनेटाइज कर सील करने की कार्रवाई जारी है। वहीं सूत्रों ने बताया कि कबीरनगर थाने में पदस्थ एक एएसआई की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही हड़कंप मच गया। सुरक्षा के लिहाज से थाना स्टॉफ को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है, वहीं थाना परिसर को सेनेटाइज करते हुए सील कर दिया गया है।

अब तक पांच थाने सील

ज्ञात हो कि शहर में यह पांचवा थाना हैं जहां कोरोना संक्रमित मरीज आने के बाद थाना परिसर को सील कर दिया गया है। इसके पहले भी शहर के चार अन्य थानों में इसी तरह कोरोना संक्रमण होने के बाद थाना को सील करने की कार्यवाही हो चुकी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *