Corona : छत्तीसगढ़ में 197 नए मरीज, 1 और मौत, पर दो मामलों में थोड़ी राहत
रायपुर /नवप्रदेश। प्रदेश (chhattisgarh) में गुरुवार को कोरोना (corona) के 197 नए मरीजों (197 new corona patient) की पहचान हुई है। इनमें रायपुर जिले से 57, बिलासपुर-32, राजनांदगांव-22, दुर्ग- 17, कबीरधाम-16, सरगुजा-14, जांजगीर-12, बेमेतरा-9, जशपुर-5, कोरबा-4, रायगढ़, बलौदाबाजार से 3-3 तथा बलरामपुर व अन्य राज्य से 1-1 मरीज शामिल हैं।
हालांकि गुरुवार को ये दो बातें थोड़ी राहत भरी रही कि डिस्चार्ज होने वालों का आकड़ा भी सैकड़ा में रहा। कुल 127 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं 197 नए मरीजोंं (197 new patient) के बावजूद रायपुर में आंकड़ा 100 के आसपास नहीं पहुंचा। वरना पहले हम देख चुके हैं कि रायपुर में एक लगतार दो- दिन आंकड़े 80 और 100 के बीच में मिले थे।
राज्य (chhattisgarh) में कोरोना (corona) से एक और मौत दर्ज हुई है। जांजगीर चांपा के 66 वर्षीय मरीज ने बुधवार को रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में दम तोड़ा।
इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1282 हो गई है। जबकि मृतकों का आंकड़ा 21 हो गया है। राज्य में कोरोना के अब तक केे कुल मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 4754 हो गया है। इनमें से 3451 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।