BIG BREAKING: 8 महिलाएं हिरासत में, 50 हजार जब्त, कुछ ऐसा था अवैध शौक…
राजकोट/ए.। आठ महिलाओं (eight women) का शहर के तीन अलग-अलग इलाकों से समेत 16 लोगों को हिरासत (custody) में लिया गया है। इनके पास 50 हजार 250 रुपए की रकम बरामद की है। मामला गुजरात के राजकोट (rajkot) शहर का है।
सभी अलग-अलग जगह जुआ खेलते पकड़ा गए। सभी के पास से कुल एक लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद की है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर राजकोट (rajkot) के यूनिवर्सिटी क्षेत्र में धरमनगर-1 के एक मकान में जुआ खेल रही आठ महिलाओं (eight women) को पकड़ कर उनसे 50 हजार 250 रुपये, डीसीबी क्षेत्र में पंचेश्वर एस्टेट की बालाजी एन्टर प्राइज की ऑफिस में तथा थोराण क्षेत्र में गु.हा. बोर्ड के एक मकान अर्थात दोनों स्थानों से जुआ खेल रहे चार-चार कुल आठ लोगों को मंगलवार रात हिरासत (custody) में लिया गया।
और उनके पास से क्रमश: 45 हजार 300 रुपये और 34 हजार 700 रुपये जब्त कर लिए गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।