BIG BREAKING : वैन से जा भिड़ी ट्रेन, 20 सिख श्रद्धालुओं की मौत
फरूकाबाद/ ए.। पंजाब (punjab) प्रांत में शुक्रवार को एक भयानक ट्रेन हादसे (train accident) में एक यात्री ट्रेन से सिख श्रद्धालुओं (sikh devotees) से भरी एक वैन जा भिड़ी और इस घटना में कम से कम 20 सिख यात्रियों की मौत (die) हो गई । इस हादसे में कम से कम आठ यात्री घायल हो गए हैं।
मौके पर प्रशासन और राहत एवं बचावकर्मियों ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि बिना बैरियर वाली क्रॉसिंग पर यह हादसा (train accident) हुआ है। जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई (die) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शेखूपुरा के जिला पुलिस अधिकारी गाजी सलाहुद्दीन ने घटना की जानकारी दी है। घटना पंजाब (pujab) के शेखूपुरा में फरूकाबाद की है।
यहां कराची से लाहौर जा रही शाह हुसैन एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन शेखूपुरा जा रही वैन से जा भिड़ी। शेखूपुरा जिले में ये सिख श्रद्धालु (sikh devotee) गुरुद्वारा सच्चा सौदा से धार्मिक अनुष्ठान कर लौट रहे थे। मौके पर प्रशासन और राहत एवं बचावकर्मियों ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि बिना बैरियर वाली क्रॉसिंग पर यह हादसा हुआ है।