BREAKING : पैदा हुईं जुड़वा बैटियां, मां ने एक को टंकी में डूबोकर मार डाला...

BREAKING : पैदा हुईं जुड़वा बैटियां, मां ने एक को टंकी में डूबोकर मार डाला…

twin daugher, mother, kill one of them, navpradesh,

twin daughter mother kill one of them

भंडारा/नवप्रदेश। जुड़वा बेटियां (twin daughter) पैदा हुई तो एक निर्दयी मां (mother) ने दोनों को कैसे संभाल पाऊंगी यह सोचकर एक को पानी की टंकी डूबोकर मार (kill one of them) डाला।

पलिस ने आरोपी मां (mother) को गिरफ्तार कर लिया है। मामला महाराष्ट्र के भंडारा जिले के पवनी शहर  का है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पवनी की अलफिया रामटेके नाम की महिला को जुड़वा बेटियां (twin daughter) पैदा हुई। लेकिन जन्म के 25 दिन बाद ही अलफिया ने इनमें से एक को आंगन में रखी पानी की टंकी में डूबोकर मार (kill one of them) डाला। उसने शक नहीं होना चाहिए पड़ोस  में हल्ला मचाया कि एक बेटी को कोई तो भी उठाकर ले गया है।

 परिजन ने काफी खोजने पर भी जब बच्ची नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। शक होने पर पुलिस ने अलफिया  से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल  कर  लिया। उसने बताया कि एक तो पहले से ही आर्थिक तंगी है, ऊपर से दो-दो बच्चियां पैदा हुईं। इनकी पालन-पोषण कैसे करूंगी यह सोचकर उसने दो में एक बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने 22 जून को इस महिला को गिरफ्तार कर लिया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *