Corona मरीजों के इलाज के लिए घर पर ही अस्पताल जैसी सुविधा देगी सरकार |

Corona मरीजों के इलाज के लिए घर पर ही अस्पताल जैसी सुविधा देगी सरकार

corona, treatment, patient, house, delhi government, oxygen pulse metre, navpradesh,

corona treatment house

नई दिल्ली/नवप्रदेश। कोरोना (corona) के इलाज (treatment) के लिए अब सरकार मरीजों (patient) के घर (house) पर ही अस्पताल जैसे सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। दिल्ली सरकार (delhi government) घर पर रहकर कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों के लिए उनके घर पर ही ऑक्सीजन पल्स मीटर (oxygen pulse metre) उपलब्ध कराएगी।

दिल्ली में कोरोना वायरस से जंग लडऩे में केंद्र से मिल रहे सहयोग का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि अब घर (house) पर कोरोना (corona) संक्रमण का उपचार (treatment) करवा रहे मरीजों को सरकार (delhi government) ऑक्सीजन पल्स मीटर (oxygen pulse metre) देगी।

केजरीवाल ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये राजधानी में कोरोना मरीजों की रोजाना बढ़ रही संख्या के बीच कहा कि दिल्ली में अब गंभीर कोरोना मरीज काफी कम हैं। उन्होंने कहा कि बिना लक्षण वाले मरीज ज्यादा हैं जो घर पर रहकर ही ठीक हो रहे हैं।

ऑक्सीजन लेवल कम हुआ तो तुरंत भर्ती

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अब हर मरीज को पल्स मीटर देने जा रही है। इससे मरीज खुद अपना ऑक्सीजन स्तर घर पर जांच सकेंगे। अगर उन्हें लगता है कि उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया है तो वो तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है, उनको तुरंत अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। उन्होंने कहा हमने युद्धस्तर पर कोरोना बेड का इंतज़ाम किया है। दिल्ली में इस समय लगभग 7000 बेड खाली है। लोगों को चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। सरकार बेड की कमी बिल्कुल नहीं होने देंगी।
अब दिल्ली में 25 हजार एक्टिव केस

अब हर दिन 18 हजार टेस्ट

केंद्र सरकार से मदद का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा सोमवार को दिल्ली में कोरोना के लगभग 25,000 सक्रिय मामले हैं। इसमें से अस्पतालों में 6,000 और होम आइसोलेशन में 12,000 लोग हैं। अच्छी खबर ये है कि एक हफ्ते में केवल 1,000 सक्रिय मामले बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली में हर रोज 5000 टेस्ट हुआ करते थे और अब 18000 टेस्ट किये जा रहे है। देश में दिल्ली कोरोना मामलों में दूसरे स्थान पर है। यह कुल मामले 59747 हैं जबकि 2176 की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा पिछले दस दिन में कोरोना के 23 हजार मामले आए हैं। दिल्ली में कोरोना की रैपिड जांच शुरु हो गई है और रोजाना 18 हजार टेस्ट किये जा रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *