बड़ी खबर : जुआ खेलते चार महिलाएं पकड़ाईं, पांच पुरुषों के साथ…
राजकोट/ए.। पुलिस (police) ने जुआ खेलते (gambling) चार महिलाओं (four women) को पकड़ा (caught) है। ये महिलाएं पांच पुरुषों के साथ जुआ खेल रही थीं। इन महिलाओं समेत दो जगहों से जुआ खेल रहे कुल 15 लोगों को दबोचा गया है।
गुजरात में राजकोट (rajkot) शहर के दो अलग-अलग क्षेत्रों में जुआ खेल रही (gambling) चार महिलाओं (four women) सहित 15 जुआरियों को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस (police) ने रविवार को बताया कि सूचना के आधार पर राजकोट (rajkot) के मालविया नगर क्षेत्र में दुरमायाणी नगर शेरी-5 के एक मकान पर छापा मारा गया।
वहां से चार महिलाओं सहित नौ जुआरियों को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया (caught) गया। पांच पुरुष जुआरियों के साथ वह जुआ खेल रही थीं। उनसे 28 हजार 350 रुपये जब्त कर लिए गए।
इसी तरह आजी डैम क्षेत्र के लोठडा गांव में एक कारखाने के निकट जुआ खेल रहे छह लोगों को हिरासत में लेकर उनसे 26 हजार दो सौ रुपये नकद तथा अन्य सामान जब्त कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।