Corona मरीजों का इलाज कर रहा रायपुर का ये अस्पताल फिलहाल रहेगा बंद, होगी..
रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना संक्रमित मरीजों (corona patient) का इलाज कर रहे रायपुर के माना अस्पताल (mana hospital raipur) को फिलहाल बंद (close temporarily) किया जा रहा है। आज यानी 20 जनू से अस्पताल में कोरोना मरीजों को भर्ती नहीं किया जाएगा।
माना अस्पताल (mana hospital raipur) में वर्तमान में कोरोना के 33 मरीज (corona patient) भर्ती हैं, जिन्हें आंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) में शिफ्ट किया जा सकता है। माना अस्पताल का संचालन आंबेडकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है। मेकाहारा के सुप्रीटेंडेंट डॉ. विनीत जैन ने इस बारे में बताया कि मेकाहारा में भी कोरोना (काविड 19) के मरीज भर्ती हैं। ऐसे में मैन पॉवर के उचित इस्तेमाल को दृष्टिगत रखते हुए माना अस्पताल में फिलहाल कोरोना मरीजों की भर्ती बंद (close temporarily) रखने का फैसला लिया गया है।
मरीज शिफ्ट हुए तो स्टाफ भी शिफ्ट होगा मेकाहारा
माना अस्पताल में भर्ती मरीजों की शिफ्टिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि माना अस्पताल के कुछ मरीज डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे। आगे बचे मरीजों को मेकाहारा में शिफ्ट किया जा सकता है। ऐसे में वहां के स्टाफ की भी मेकाहारा में ही ड्यूटी लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ की जरूरत तो पड़ती ही है। ऐसे में मैन पॉवर का सही तरीके से इस्तेमाल की चुनौती होती है। अभी मेकाहारा में कोरोना मरीजों की भर्ती की क्षमता शेष है। जब यह पैक हो जाएगा तो फिर से माना अस्पताल में भर्ती शुरू हो जाएगी। लेकिन फिलहाल शनिवार से माना अस्पताल में कोरोना मरीजों की भर्ती बंद कर दी गई है।
डॉक्टर हो रहे संक्रमित
यह पूछे जाने पर कि क्या माना अस्पताल के डॉक्टरों के संक्रमित होने के चलते यह फैसला लिया गया, डॉ. जैन ने इससे इनकार किया। बता दें कि माना अस्पताल की एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। इन डॉक्टर के संपर्क में आने वाले मेकाहारा के भी तीन डॉक्टर संक्रमित हो गए थे। (छाया प्रतीकात्मक)