बेहतर होगा खुद को भारतीय कहें : कमल

चेन्नै  । देश का पहला आतंकवादी हिंदू को बताए जाने के बयान के बाद शुरू हुआ विवाद अभी थमा भी नहीं कि कमल हासन ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। कमल ने कहा है कि हिंदू शब्द का उल्लेख किसी भी प्राचीन ग्रंथ में नहीं मिलता है और विदेशी आक्रमणकारियों ने यह शब्द दिया है। अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने ट्विटर पर तमिल भाषा में लिखे बयान पर कहा, किसी भी प्राचीन ग्रंथ में हिंदू शब्द का उल्लेख नहीं मिलता है। मुगल सहित अन्य विदेश आक्रमणकारियों ने यह शब्द दिया। इसे किसी धर्म का नाम दे देना गलत है। हमारी पहचान भारतीय के तौर पर होनी चाहिए, ना कि हिंदू के तौर पर। मक्कल निधी मैयम पार्टी के चीफ कमल ने कहा, ना ही अलवर ना नयनमार, ना ही शैव और ना ही वैष्णवों ने कभी हिंदू शब्द का प्रयोग किया है। हम पर शासन करने वाले अंग्रेजों ने विदेशी आक्रमणकारियों के दिए इस शब्द को ही आगे बढ़ाने का काम किया। बता दें कि अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने इससे पहले एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा था कि आज़ाद भारत का पहला आतंकवादी हिन्दू था। महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की ओर इशारा करते हुए हासन ने कहा कि वह एक हिन्दू आतंकी था। गोडसे के बयान के बाद तमाम हिंदू संगठनों और भारतीय जनता पार्टी ने इसकी आलोचना की थी।

You may have missed