BIG BREAKING : छग में मंगलवार को मिले 23 नए कोरोना पॉजिटव
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में मंगलवार को 23 नए कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीज मिले हैं। इनमें कोरबा से 3, बालोद से 3 बलौदाबाजार- 3, बिलासपुर-3, कोरिया-1, मुंगेली-1, गरियाबंद-1, जशपुर-5, जांजगीर चांपा-2 तथा रायगढ़ से 1 कोरोना पॉजिटव (corona positive) शामिल हैं।
राज्य कोविड कमांड सेंटर के मीडिया इंचार्ज डॉ. त्रिपाठी ने यह जानकारी दी। वहीं मंगलवार को 9 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद रायपुर एम्स से डिस्चार्ज भी किया गया।
इस तरह राज्य (chhattisgarh) में अब टोटल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 439 हो गई है। वहीं कुल मामलों की बात करें तो यह बढ़कर 570 हो गए हैं। इनमें से 130 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं मीडिया बुलेटिन के मुताबिक एक ही मौत बताई जा रही है।