दिल्ली से काठमांडू के लिए तीसरी उड़ान शुरू करेगी इंडिगो
नईदिल्ली । यात्री संख्या के लिहाज से देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए तीसरी उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। साथ ही वह सात नयी घरेलू उड़ानें भी शुरू करेगी।
कंपनी ने बुधवार को बताया कि दिल्ली और काठमांडू के बीच 04 जुलाई से उसकी नयी उड़ान शुरू होगी। यह दैनिक उड़ान होगी। इसका किराया 5,500 रुपये से शुरू होगा और बुकिंग शुरू हो चुकी है। इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बोल्टर ने बताया कि कंपनी के लिए काठमांडू महत्त्वपूर्ण बाजार है। संपर्क बढऩे से दोनों शहरों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
एयरलाइन ने बताया कि क्षेत्रीय संपर्क योजना यानी उड़ान के तहत 20 जुलाई से वह कोलकाता से शिलाँग के लिए अपनी पहली उड़ान शुरू करेगी। शिलांग उसका 54वाँ घरेलू गंतव्य होगा। रायपुर और कोलकाता के बीच भी उसने कुल मिलाकर पाँच नयी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। इन मार्गों पर एटीआर-18 विमानों का इस्तेमाल किया जायेगा।