CORONA से ग्रस्त और मुक्त जोन की New List Update, देंखे आप किस जोन में...

CORONA से ग्रस्त और मुक्त जोन की New List Update, देंखे आप किस जोन में…

State government, health Department, read, Red, Orange and Green Zone, New list notified,

cg corona update

-रेड जोन में 9 जिले और ऑरेंज जोन में 19
– कंटेनमेंट जोन की संख्या प्रदेश में 95 पहुंची
– सूची में 53 विकासखंड रेड-ऑरेंज सूची में

रायपुर। राज्य शासन (State government) के स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने रेड, (read) ऑरेंज और ग्रीन जोन (Red, Orange and Green Zone) वाले विकासखंडों की नई सूची अधिसूचित (New list notified) की है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में पुन: वर्गीकृत किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 मई की स्थिति के आधार पर नया वर्गीकरण किया गया है। इसे हर सोमवार को अद्यतन किया जाएगा। विभाग ने कलेक्टरों एवं जिला दंडाधिकारियों द्वारा घोषित कोविड-19 प्रभावित कंटेनमेंट जोन की सूची भी जारी की है। प्रदेश में 25 मई की स्थिति में कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्रों की संख्या 95 है। रेड, ऑरेंज व ग्रीन जोन तथा कंटेनमेंट जोन घोषित ।

1एक्टिव मरीज 235

छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार 26 मई को फिर 14 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के ट्वीट के मुताबिक राजनांदगांव में 12 व बेमेतरा में 2 मरीज पाये गये है। इसी के साथ कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अब प्रदेश में 235 हो गयी है। बता दें कि कल 42 पॉजिटिव मरीज मिले थे।

जिसमें मुंगेली में सर्वाधिक 26 था। रात में 1 रायगढ़ और 1 रायपुर में मेकाहारा अस्पताल की स्टाफ नर्स पाजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद देवेंद्र नगर को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है।

रेड जोन में ये जिले

बालोद, कोरबा, मुंगेली, रायगढ़, राजनांदगांव, अंबिकापुर, बिलासपुर, कवर्धा, बलौदाबाजार, जांजगीर, बस्तर, बेमेतरा, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग,

विकासंखड- डौंडीलोहारा, कोरबा, मुंगेली, रायगढ़ शहरी, छुरिया, अंबिकापुर, बिलासपुर शहरी, कोटा, तखतपुर, मस्तुरी, बिल्हा, पंडरिया, बलौदाबाजार,

आरेंज जोन के जिले

सरगुजा, कांकेर, कोरिया, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा, मरवाही, बलरामपुर
विकासखंड- बालोद, डौंडी, गुण्डरदेही, बलौदा, बम्हनीडीह, नवागढ़, सक्ती, बिलाईगढ़, सिमगा, पलारी, कसडोल, बकावंड, बस्तानार, साजा, नवागढ़, गीदम, गुजरा, कुरुद, नगरी, धमतरी शहरी, पाटन, निकुम, लोरमी, लैलूंगा, मोहला, घुमका, पैनपाट, दुर्गुकोन्दल, कांकेर, गरियाबंद, खडग़वां, लैलूंगा, मरवाही, बलरामपुर, राजपुर, कुसमी, शंकरगढ़, रामानुजगंज, वाड्रफनगर

नोट:-शेष विकासखंड क्षेत्र ग्रीन जोन में हैं।

इन जिलों में कंटेनमेंट जोन

दुर्ग- 01, कवर्धा-06, राजनांदगांव-05, बालोद-11, बेमेतरा-02, रायपुर-02, बलौदाबाजार-09, गरियाबंद-05, बिलासपुर-16, मुंगेली-04, कोरबा-02, जांजगीर-चांपा-06, रायगढ़-04, सरगुजा-04, कोरिया-04, सूरजपुर-03, बलरामपुर-06, जशपुर-01, कांकेर-05, कुल संख्या योग -95 है।

इन जिलों में कंटेनमेंट जोन नहीं

धमतरी, महासमुंद, गौरेला-पेंड्रा, जगदलपुर, कोण्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *