सोमवार को कुल 3 पॉजिटव मिले, 36गढ़ में अब 36 मरीज, सूची में जुड़ा ये नया जिला
रायपुर/नवप्रदेश। छत्त्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) में सोमवार को कोरोना के तीन पॉजिटव मरीज मिले। पहले सूरजपुर का एक व बाद में रायगढ़ (raigarh corona) के दो। इस तरह सोमवार को राज्य में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले।
इसके साथ ही जिले वार (district wise list of coroa patients) मरीजों का आंकड़ा भी बदल गया। साथ ही कोरोना पॉजिटिव केस वाले जिलों की सूची में रायगढ़ के रूप में नया नाम भी जुड़ गया। रायगढ़ से अब तक कोई मरीज नहीं था।
जिलेवार (district wise list of corona patients) मरीजों की सूची अब रायगढ़ (raigarh corona) भी शामिल हो गया।
रविवार को मिले थे 25 पॉजिटिव
बता दें कि छत्तीसगढ़ में रविवार को ही कोरोना के 25 मामले सामने आए थे। राज्य (chhattisgarh corona) में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अचानक बढ़ने लगा है।
राज्य में अब कुल एक्टिव पॉजिटिव केस की बात करें तो यह आंकड़ा अब 36 हो गया है। रविवार को 25 मरीज सामने आने के साथ ही आंकड़ा 33 हो गया था । अब सोमवार को तीन नए मरीजों के साथ यह एक्टिव पॉजिटिव केस भी बढ़कर 36 हो गए हैं।
जिलेवार एक्टिव पॉजिटिव केस
बालोद- 11
जांजगीर चांपा- 11
बलौदाबाजार- 6
कवर्धा – 2
रायगढ़- 2
कोरिया- 1
गरियाबंद- 1
सरगुजा- 1
सूरजपुर- 1