Alex carey ने कहा अब दर्शकों के बिना खेलना ही आगे बढऩे का रास्ता
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (corona virus) के कारण आईपीएल (IPL2020) मैच में लगी रोक के बाद बहुत से खिलाडिय़ों ने चिंता जाहिर (Many players expressed concern) की है। अब आस्ट्रेलिया (Australia) के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex carey) ने कहा है कि कोरोना से उपजे मौजूदा हालात में दर्शकों के बिना खेलना ही आगे बढऩे का एकमात्र रास्ता है।
कैरी ने अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम से लाइव बातचीत में दर्शकों के बिना खेलने की संभावना के बारे में कहा कि प्रशंसकों के बिना नहीं खेलना अजीब होगा, लेकिन आगे बढऩे का फिलहाल यही रास्ता दिखाई दे रहा। अब क्रिकेट थोड़ा अलग होने जा रहा है।