BREAKING: कल तय होगी 17 के बाद की रणनीति, पीएम करेंगे सीएम भूपेश समेत…
रायपुर/नवप्रदेश। लॉकडाउन 3 (lockdown 3) के बाद की स्थिति (aftermath) कैसी होगी, इसको लेकर कल यानी सोमवार 11 मई को कुछ तय होने केे आसार हैं। दरअसल सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister modi) एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियेां के साथ बैठक करेंगे। जाहिर है बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) भी शामिल होंगे।
सीएम भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) कोरोना के मामले में प्रदेश की अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर स्थिति का हवाला देकर राज्य में शेष बंद उद्योग धंधों को भी लॉकडाउन 3 (lockdown 3) के बाद की स्थिति (aftermath) में खोले जाने केे लिए ढील देने की मांग कर सकते हैं। साथ ही जोन निर्धारण को लेकर भी अपनी चिंताओंं से अवगत करा सकते हैं। सोमवार को होने वाली वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री बघेल प्रधानमंत्री मोदी (prime minister modi) से 30 हजार करोड़ रुपए केे आर्थिक पैेकेज की मांग को दोहरा सकते हैं।
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत वे राज्य जहां कोरोना के मामलों में अब भी बड़ी संख्या मेंं इजाफ हो रहा है वहां की सरकारें अपने यहां की स्थितियों के लिहाज से अपनी बात रख सकते हैं। हालांकि जिस तरह से लॉकडाउन के कारण सभी राज्याें की अर्थव्यवस्था पर विपरीत असर पड़ा है ये राज्य भी ऐहतियाती कदमों के साथ कुछ आर्थिक गतिविधियां चालू करने की मांग कर सकते हैं।