मदद चाहिए तो लाल बटन दबाना होगा, स्मार्ट सिटी में रहेगी सुविधा

मदद चाहिए तो लाल बटन दबाना होगा, स्मार्ट सिटी में रहेगी सुविधा

नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। यदि दुर्घटना हो जाए, वृद्ध व्यक्ति को मदद की जरूरत हो, महिलाओं के साथ कोई अभद्रता हो रही है तो लोगों को शहर में लगे लाल बटन को दबाना होगा। बटन दबते ही कमांड कंट्रोल सिस्टम को तत्काल खबर मिल जाएगी और बटन दबाने वाले की पांच फोटो और विडियो भी उन्हें दिखने लगेगा। जरूरत के अनुसार उस तक कंट्रोल सेंटर 10 मिनट के अंदर मदद मुहैया करा देगा। ऐसी योजना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाई जाएगी। शहर के मुख्य मार्ग में ऐसे 25 से 30 की संख्या में लाल बटन लगाए जाएंगे।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इन दिनों शहर का सर्वे चल रहा है। इसमें उन जगहों को चिन्हांकित किया जा रहा है, जहां लाल बटन को लगाया जाना है। तय प्रोजेक्ट के अनुसार जहां भी लाल बटन होगा। वहां एक सीसी टीवी कैमरा भी लगेगा जो ऑनलाइन ऑपरेट होगा। बटन दबने के बाद सबसे पहले कैमरा बटन दबाने वाले की स्टील फोटो खींचेगा और उसके बाद ऑनलाइन वीडियो कंट्रोल रूम में भेजना शुरू कर देगा। इसे देखकर कंट्रोल रूम के कर्मचारी जान जाएंगे की संबंधित व्यक्ति को किस तरह की समस्या है। अगर पुलिस से संबंधित मामला है तो तत्काल पास के थाने में अलर्ट भेज दिया जाएगा और समस्या के संदर्भ में उन्हें विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसी तरह यदि हॉस्पिटल से संबंधित मामला निकला तो चिकित्सकीय टीम को अलर्ट कर दिया जाएगा। उन्हें मरीज तक तत्काल मदद भेजने के लिए कहा जाएगा। पूरी स्थिति का लाइव वीडियो भी कंट्रोल रूम में पहुंचती रहेगी। इससे पता चल जाएगा कि मदद का मैसेज डालने के बाद कर्मचारी कितने अलर्ट हैं। चूंकि लाइव वीडियो मददगारों के दावे की गवाही दे देगा, ऐसी सूरत में इस पर प्राथमिकता से काम होने की संभावना जताई जा रही है। लापरवाही हुई तो संबंधित अमला कार्रवाई के जद में आ जाएगा। इसे अपराध और विशेषकर वृद्घ, महिलाओं के लिए ज्यादा मददगार माना जा रहा है। उन्हें पुलिस को फोन करके इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी। बटन दबते ही पूरा मामला लाइव और ऑनलाइन हो जाएगा।
सिटी अनाउंस सिस्टम भी होगा सड़कों पर
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में सिटी अनाउंस सिस्टम भी चालू करने की तैयारी है। 15 अगस्त व 26 जनवरी को मुख्य अतिथि का भाषण, रोड डायवर्सन की सूचना या निगम द्वारा पानी, बिजली बंद को लेकर दी जाने वाली सूचना भी इसी सिस्टम के जरिए दी जा सकती है। इसे शहर के आम नागरिकों तक सूचना पहुंचाने का सबसे कारगर तरीका माना जा रहा है। इसका कई तरह का उपयोग किया जा सकता है। अब तक अखबारों के माध्यम से या माइक के जरिए अनाउंस करके लोगों को उनके काम की सूचना दी जाती है।
त्रिवेणी सभागार में बनेगा कमांड कंट्रोल सेंटर
नगर निगम शहर का ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए कमांड सेंटर बनाने के लिए व्यापार विहार में जगह की तलाश कर रहा है। नई बिल्डिंग बनने से पहले व्यापार विहार के त्रिवेणी सभागार के ऊपर कमांड कंट्रोल सेंटर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। जब तक कंट्रोल रूम बनकर तैयार नहीं होता, तब तक इसी भवन के ऊपर कंट्रोल रूम संचालित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *