गर्मी में खत्म हो जाता है कोरोना वायरस ! ये तर्क कितना सही, पढ़िए ये शोध रिपोर्ट |

गर्मी में खत्म हो जाता है कोरोना वायरस ! ये तर्क कितना सही, पढ़िए ये शोध रिपोर्ट

corona virus, summer, vanish, navpradesh,

corona virus, summer, vanish,

लंदन। कोरोना वायरस (corona virus) गर्मी (summer) में खत्म (vanish) हो जाएगा। ये बात हम कुछ लोगों के मुंह से अक्सर सुनते हैं। इसको लेकर यह तर्क भी दिया जा जाता है कि भारत में तेज ठंडी, बरसात के साथ ही तेज गर्मी पड़ती है। इसलिए यहां कोरोना वायरस (corona virus) गर्मी में खत्म हो जाएगा।

लेकिन अमेरिका व कनाडा में किए गए शोध व शोधकर्ताओं की मानें तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। गर्मी (summer) न तो कोराना वायरस (corona virus) को न खत्म (vanish) करती है और न ही इसके फैलने की गति को राेक पाती है। दो अलग-अलग अध्ययनों में ये दावा किया गया है।

पहला अध्ययन

इन अध्ययनों को लेकर डेली मेल में रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। अमेरिका व कनाडा के शोधकर्ताओं ने यह अध्ययन किया है। इन शोधकर्ताओं ने दोनों उत्तरी अमेरिका में करीब 3 लाख 70 हजार लोगों के मामलों का अध्ययन कर निष्कर्ष निकाला कि गर्मी बढ़ने से कोरोना खत्म नहीं हो जाता।

दूसरा अध्ययन

वहीं टाेरंटाे यूनिवर्सिटी द्वारा अमेरिका व कनाडा के 3 लाख 75 हजार 600 कन्फर्म कोरोना पॉजिटिव केस को लेकर अध्ययन किया गया। इसमें कोरोना के फैलाव को लेकर तापमान, आद्रता, स्कूल क्लोजर, सोशल डिस्टंसिंग आदि का तुलनात्मक अध्ययन किया गया। शोधकर्ताओं ने पाया कि संक्रमण के फैलाव का तापमान के बीच किसी प्रकार का संबंध नहीं पाया है।

पहले अध्ययन में ये तथ्य भी

हालांकि पहले वाले अध्ययन में यह भी बताया गया है कि 25 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तापमान में प्रत्येक डिग्री के उछाल के साथ के कारोना के फैलाव की दर 1.5 फीसीदी तक कम हो जाती है। हालांकि इस अध्ययन के शोधकर्ताओं ने यह भी कहा कि इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि गर्मी कोरोना को खत्म कर देती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *