Lockdown का कृषिक्षेत्र पर असर नहीं, केंद्रीय कृषि मंत्रालय… 34.37 लाख…
नई दिल्ली/एजेंसी। लॉकडाउन (lockdown) के बावजूद इस बार जमीन में नमी की अच्छी मात्रा के कारण पिछले साल की तुलना में ग्रीष्मकालीन फसलों (rabi crop) की अधिक बुआई (sowing) की गई है। कृषि मंत्रालय (agriculture ministry of india) ने इस संबंध के आंकड़े जारी किए हैं।
ताजा आंकड़ों के अनुसार इस बार लॉकडाउन (lockdown) के बावजूद लॉग्रीष्मकालीन फसलों (rabi crop) पिछले साल की तुलना में धान, दलहन और मोटे अनाजों की बुआई (sowing) क्षेत्र में वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान ग्रीष्मकालीन धान की बुआई 25.22 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस बार लगभग 34.73 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में की गई है ।
दलहन फसलों की बआई बढ़ी
दलहन की बुआई इस बार 5.07 हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान दलहन की बुआई 3.82 लाख हेक्टेयर में हुई थी। पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान मोटे अनाज की बुआई 5.47 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में की गई थी जो इस बार बढ़कर लगभग 8.55 लाख हेक्टेयर क्षेत्र हो गई है।
तिलहन की बुआई क्षेत्र में कमी
इस वर्ष तिलहन के बुआई क्षेत्र के कमी आई है। पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान तिलहन की लगभग 8.73 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई की गई थी जब की इस बार 6.80 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में इसकी बुआई हो चुकी है ।
गेहूं की कटाई क्षेत्र में वृद्धि
गेहूं की कटाई क्षेत्र में लगातार वृद्धि हो रही है। मध्य प्रदेश में लगभग 98-99 प्रतिशत, राजस्थान में 90-92 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 82-85 प्रतिशत, हरियाणा में 50-55 प्रतिशत, पंजाब में 45-50 प्रतिशत और अन्य राज्यों में 82-84 प्रतिशत गेहूं की कटाई कर ली गई है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बताया है कि लॉक डाउन में भी कृषि की गतिविधियां अच्छी रही हैं। जिन राज्यों में रबी फसलों की बुवाई अच्छी हुई है उनमें छत्तीसगढ़ का भी नाम शामिल हैं। आरबीआई ने लॉकडाउन में भी छत्तीसगढ़ की आर्थिक स्थिति को अच्छा बताया है।